PC: lifeberrys
गर्मियों में जलजीरा का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। ये लू से बचाता है और इसका स्वाद भी जबरदस्त होता है। आपने भी कभी न कभी इसका सेवन जरूर किया होगा। आज हम आपके लिए इमली के जलजीरे की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसे आप कैसे बना सकते हैं?
सामग्री
पानी - 2 कप
चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
इमली का पल्प - 2 चम्मच
भुना पिसा जीरा - 1 चम्मच
बूंदी - 2 चम्मच (ऑप्शनल)
विधि (Recipe)
- सबसे पहले इमली को पानी में अच्छे से मथ कर इसका पूरा पल्प निकाल लें। इसके बाद इसे छान लें।
- फिर उस पानी में काला नमक, जीरा पाउडर और चाट मसाला मिक्स करें।
- अब इसमें जरूरत के अनुसार और पानी डालें।
- अगर आपको ज्यादा ठंडा जलजीरा पीना है तो पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े भी मिला सकते हैं।
- ग्लास में सर्व करें और ऊपर से बूंदी डालकर इसका आनंद उठाएं।
You may also like
उत्तर प्रदेश ECCE शिक्षक भर्ती 2025: बिना परीक्षा 18680 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया
चौथ माता के दर्शन को निकला था परिवार रास्ते में बोलेरो-पिकअप भिड़ंत में देवरानी-जेठानी की मौत, खुशियों के घर छाया मातम
अब मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा की फिसली जुबान
आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों की सूची
मनोज तिवारी का भारतीय सेना को सलाम, रिलीज करेंगे 'सिंदूर की ललकार'